हाथरस हादसे की जांच के लिये योगी ने गठित की कमेटी

 

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुये हादसे में दुख व्यक्त करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के कारणों की जांच के लिये अपर पुलिस महानिदेशक आगरा और अलीगढ़ के मंडलायुक्त के नेतृत्व में टीम गठित की है। श्री योगी ने एक्स पर यह जानकारी देते हुये कहा “ हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। ”