पाकिस्तान में दो अभियानों में नौ आतंकवादी मारे गये

 

इस्लामाबाद पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देश के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में दो अभियानों में नौ आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर केपी के खैबर और लक्की मारवात जिलों में अभियान चलाया। आईएसपीआर के बयान के अनुसार, पहले अभियान के दौरान खैबर जिले के तिराह इलाके में दो आतंकवादी कमांडरों सहित सात आतंकवादी मारे गये। आईएसपीआर ने बताया कि अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किये गये। ये आतंकवादी कई आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे और सुरक्षा बल उनकी तलाश कर रहे थे। लक्की मारवात जिले में एक अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। क्षेत्र में छिपे किसी भी अन्य आतंकवादी को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने बताया कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।