रायपुर।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सर्च
आपरेशन को अंजाम दिया है। एनआइए की यह छापेमारी गरियाबंद जिले के मैनपुर
इलाके में गुरुवार को प्रारंभ हुई। बताया जा रहा है कि एनआइए ने 2023
विधानसभा चुनाव के दौरान एक पोल पार्टी के काफिले पर नक्सली आइईडी हमले के
सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों की तलाशी ली। NIA की टीमों ने मामले
में अपनी जांच के तहत गांव बड़ेगोबरा, पीएस मैनपुर, जिला गरियाबंद के
नक्सल प्रभावित इलाके में छह संदिग्धों के परिसरों पर व्यापक तलाशी ली।
प्रतिबंधित सीपीआइ (माओवादी) संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के
ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू)/समर्थकों के रूप में काम करने वाले
संदिग्धों के परिसरों से तलाशी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2,98,000 रुपये
नकद जब्त किए गए।
AD2
Social Plugin