नई
दिल्ली। नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां लगातार तीसरी बार देश
प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला और अपने पहले निर्णय में प्रधानमंत्री
किसान निधि की 17 वीं किस्त जारी करने की मंजूरी देने वाली फाइल पर
हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी सुबह अपने कार्यालय
पहुंचे और कार्यभार संभाला। उन्होंने सबसे पहले किसान निधि की किश्त जारी
करने की फाइल पर हस्ताक्षर किए।इससे 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और
करीब 20,000 करोड़ रुपये बांटे जाएंगे। फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद मोदी
ने कहा, 'हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध सरकार है।
इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए
जाएं वह किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि
क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।” उल्लेखनीय है कि मोदी
ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में
प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। उनके साथ मंत्रिपरिषद के 71 सदस्यों ने भी
शपथ ली थी।
AD2
Social Plugin