बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित

 

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने एक बार फिर मूल्यांकन में बाजी मार ली है। प्रदेश में सबसे पहले बीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 90 फीसद से अधिक प्रशिक्षार्थियों ने सफलता अर्जित की है। इसका लाभ अब प्रशिक्षार्थियों को स्कूलों में होने वाली भर्ती में मिल सकता है। वहीं बेटियों को इससे कई अतिरिक्त लाभ भी होंगे, जो उनके लिए कारगर साबित होगा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेजों में मुख्य परीक्षा समाप्त हो चुकी है और अब युद्धस्तर पर मूल्यांकन का कार्य चल रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन के अथक प्रयासों से 14 विषयों के परिणाम जारी हो चुके हैं। बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष का परिणाम प्रदेश में सबसे पहले घोषित किया गया है, जिसमें 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। परीक्षाओं के सफल आयोजन और त्वरित मूल्यांकन के पीछे परीक्षा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने दो महीनों में दिन-रात मेहनत करके परीक्षाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराया। विश्वविद्यालय के प्रशासनिक तंत्र ने परीक्षा के समय में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। परीक्षा प्रभारी रामेश्वर राठौर की मानें तो जून के अंत तक अन्य शेष विषयों के परिणाम भी आ जाएंगे। बीएड में इस साल लगभग 4000 से अधिक प्रशिक्षार्थी शामिल हुए थे।