नामीबिया,ओमान और कनाडा ने अपने-अपने अभ्यास मैच जीते

 

तरौबा/डलास अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में चार जून से शुरु होने जा रहे टी-20 विश्वकप 2024 के अभ्यास मैच के पहले दिन नामीबिया ने युगांडा, ओमान ने न्यू पापुआ गिनी और कनाडा ने नेपाल पर जीत दर्ज की। सोमवार रात नामीबिया बनाम युगांडा मैच खेला गया। नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी युगांडा की टीम ने रोजर मुकासा नाबाद (51) और रोबिन्सन ओबुआ की 38 रनों की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया था। नामीबिया की ओर जैक ब्रासेल और एरार्ड इरास्मस ने दो-दो विकेट लिये। बेन शिकोंगो और डायलन लीचर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। जवाब में निकोलस डेविन (54) और जेपी कोटजे (29) रनों की पारियो की बदौलत नामीबिया ने 18.5ओवर में पांच विकेट पर 135 रन बनाकर मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया। युगांडा की ओर से हेनरी सेन्सेन्डो ने दो विकेट लिये। मुनीर इस्माइल, बिलाल हसन और कॉसमास क्यूवुटा ने एक-एक बल्लेबाज कोे आउट किया।