मुंबई । अमेरिका में रोजगार के नरम आंकड़ों से निवेशकों के इस साल ब्याज दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद बढने से विश्व बाजार में आई तेजी की बदौलत स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, यूटिलिटीज, पावर, तेल एवं गैस और धातु समेत सोलह समूहों में हुई दमदार लिवाली से आज शेयर बाजार पिछले दिवस के कोहराम से उबरकर मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260.30 अंक की छलांग लगाकर 72,664.47 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 97.70 अंक मजबूत होकर 22,055.20 अंक हो गया।
AD2
Social Plugin