बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए ट्रैक निर्माण कार्य का प्रशिक्षण शुरू

 

अहमदाबाद मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिये ट्रैक निर्माण कार्य का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) की ओर से बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के ट्रैक निर्माण कार्य के लिये सूरत में भारतीय इंजीनियरों और कार्य पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। ट्रैक निर्माण पर 20 दिनों का प्रशिक्षण सत्र स्लैब ट्रैक इंस्टालेशन और सीमेंट एस्फाल्ट मोर्टार (सीएएम) इंस्टालेशन पर केंद्रित होगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जेएआरटीएस ((जापान का नॉन प्रॉफिट संगठन) द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जिसे जेआईसीए (बुलेट ट्रेन परियोजना की वित्त पोषण एजेंसी) द्वारा नामित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान लगभग 20 इंजीनियरों/ कार्य पर्यवेक्षकों/तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने की योजना है। छह (06) जापानी विशेषज्ञ भारतीय इंजीनियरों, पर्यवेक्षकों और तकनीशियनों को गहन प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। साइट मैनेजर, ट्रैक स्लैब मैन्युफैक्चरिंग, आरसी ट्रैक बेड कंस्ट्रक्शन, रेफरेंस पिन सर्वे और डेटा एनालिसिस का प्रशिक्षण पहले ही पूरा हो चुका है।