सलकनपुर हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर छह हुई

 

सीहोर, भोपाल मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ कर छह हो गई है। ये हादसा रेहटी थाना क्षेत्र स्थित मशहूर मंदिर सलकनपुर माताजी के मंदिर के पास कल शाम हुआ था। रेहटी पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि भोपाल निवासी पांडेय परिवार अपने बच्चे के मुंडन संस्कार के लिए कल सलकनपुर वाली माता बिजासन के दरबार में आया था।