चुनाव आयोग ने बंगाल में पीठासीन अधिकारी को हटाया

  

कोलकाता भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में बीरभूम संसदीयभा क्षेत्र के इलमबाजार मतदान केंद्र-25 के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया और उनके स्थान पर एक नये अधिकारी को नियुक्त किया। ईसीआई ने यह कार्रवाई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) लाइव मॉनिटरिंग के बाद की , जिसमें एक व्यक्ति को बूथ से बाहर आते और अंदर जाते दिखाया गया। पीठासीन अधिकारी को सचेत करने के बावजूद उन्होंने उस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी।