इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अफ्रीका पर पक्षपात करने का लगाया आरोप

 

 हेग इजरायल ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत में दक्षिण अफ्रीका पर ‘पक्षपातपूर्ण और झूठे दावे’ करने का आरोप लगाया। बीबीसी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में गुरुवार को शुरू हुई दो दिवसीय सुनवाई के दौरान, इजरायल के आरोप से पहले दक्षिण अफ्रीका ने अदालत को बताया है कि इजरायल की मंशा फिलीस्तीनियों का सफाया करना है। इजरायल के वकील आज अदालत में अपना जवाब पेश कर रहे हैं। उसने कहा कि दक्षिणी गाजा के राफा शहर में इजराइली सैन्य अभियान को जबरन रोकने के प्रयास में है।