भारतीय नौसेना ने ईरानी जहाज पर सवार पाकिस्तानी चालक दल को चिकित्सा सहायता प्रदान की

 

नयी दिल्ली भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक संकट कॉल का जवाब देते हुए 20 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे एक ईरानी मछली पकड़ने वाले अल रहमानी जहाज को उस समय तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की, जब इसके चालक दल का एक सदस्य लगभग डूब रहा था। भारतीय नौसेना ने शनिवार को एक बयान में कहा,“एक संकटपूर्ण कॉल पर त्वरित प्रतिक्रिया में अरब सागर में समुद्री डकैती विरोधी अभियानों के लिए तैनात मिशन आईएनएस सुमेधा ने एक ईरानी एफवी (20 पाकिस्तानी चालक दल के साथ) को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की।” बयान में यह भी कहा गया,“संकट कॉल का तुरंत जवाब देते हुए आईएनएस सुमेधा ने 30 अप्रैल के शुरुआती घंटों में एफवी अल रहमानी को रोक लिया। जहाज की बोर्डिंग टीम और चिकित्सा विशेषज्ञ एफवी पर चढ़ गए और चालक दल के सदस्य को चिकित्सा सहायता प्रदान की, जो सांस लेने में कठिनाई का अनुभव कर रहे थे।” चिकित्सा प्रदान करने के बाद चालक दल का सदस्य राहत महसूस कर रहा था। बयान में कहा गया, “भारतीय नौसेना की मिशन तैनात इकाइयों के अथक प्रयास क्षेत्र में काम करने वाले नाविकों की सुरक्षा और सहायता के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।”