अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही

 

रायपुर । थाना गोबरा नवापारा  रायपुर अवैध रूप से जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही अपराध क्रमांक 246/2024  धारा छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम 2022 की धारा 3(2) श्री वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन पर तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय नया रायपुर श्री करण कुमार यूके के पर्यवेक्षक में अवैध अब जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही के पालन में थाना गोबरा नवापारा में जुआ अधि0 के तहत कार्रवाई की गई विवरण दिनांक 26 524 के रात्रि 23:00 बजे जरिए मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की घटोरिया पारा महानदी नवापारा के पास अवैध रूप से जुआ खेल रहे हैं की सूचना प्राप्त पर रेट करवाई किया गया घटनास्थल पर आरोपी को 01लव निषाद उम्र 20 साल, 02प्रदीप कंसारी 34 साल,03 दिलीप कंसारी 32 साल ,04मूलचंद नेम 18 साल ,05मनीष उर्फ मोनू कंसारी 22 साल ,06राकेश कंसारी 38 साल,07 उत्तम कुमार साहू 24 साल ,08देवेंद्र कुमार साहू 21 साल ,09कमल कंसारी 32 साल सभी सकिनान नवापारा के कब्जे से 5050 रुपया जब तक अगर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों की  गिरफ्तारी कार्यवाही कर अपराध पंजीबद का विवेचना में लिया गया।