- चार चरणों बाद अंततः मोदी रोने को मजबूर हुये
- राहुल गांधी बनेंगे देश के अगले प्रधानमंत्री
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि देश भर में विपक्ष को ईडी, सीबीआई का भय दिखाने वाले प्रधानमंत्री मोदी सत्ता हाथ से जाने के भय से रोने को मजबूर हो गये है। यही जनता के वोट की ताकत है। जनता के मत के सामने बड़े-बड़े की हेकड़ी निकल जाती है। निर्वाचित सरकारों को सत्ता बल, धन बल से गिराने वाले अपनी सरकार के जाने के डर से रोना शुरू कर चुके है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर चुनाव प्रचार कर रहे है। राहुल गांधी सच और जनता की आवाज उठा कर चुनाव प्रचार कर रहे है। देश में मोदी सरकार और मोदी के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी है। जनता, इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने मतदान कर रही है। कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी है। देश के अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी ही बनेंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस पांच न्याय और 25 गारंटी को लागू करेगी जिससे देश में आर्थिक और सामाजिक असमानता दूर होगी।
AD2
Social Plugin