हम करोड़ों को बनायेंगे लखपति : राहुल

 

रायबरेली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली में गठबंधन प्रत्याशी राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में 22 अरबपतियों का पूरा ख्याल रखा जबकि गठबंधन की सरकार आने पर वह देश की करोड़ों गरीब महिलाओं और बेरोजगारों को लखपति बनाने का काम करेंगे। ऊंचाहार क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये श्री गांधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर रहे। उन्होने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने गरीबों और किसानों की बजाय देश के चुनिंदा उद्योगपतियों को ध्यान रखा जबकि गरीब महंगाई और बेरोजगारी की समस्या से त्रस्त रहे। उन्होने कहा कि चार जून के बाद उनकी सरकार आने पर देश के गरीब परिवारों की सूची तैयार की जायेगी और हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में हर महीने 8500 रुपये डाले जायेंगे जो साल के एक लाख रुपये होते हैं। इसी तरह युवाओं को एक साल तक अंप्रटिशिप की सुविधा दी जायेगी और इसके एवज में उन्हे भी एक लाख रुपये सालाना मिलेंगे। कांग्रेस नेता ने इन योजनाओं को देश की आर्थिक तरक्की से जोड़ते हुये कहा कि गरीब महिलाओं और बेरोजगारों युवाओं को राहत देने के लिये शुरु होने वाली इस योजना से न सिर्फ महंगाई से राहत मिलेगी बल्कि एक लाख रुपये की धनराशि जब हर गरीब परिवार खर्च करेगा तो इससे न सिर्फ बाजारों में रौनक आयेगी बल्कि कारखाने भी चल निकलेंगे और उनमें युवाओं के लिये रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अपनी हर चुनावी सभा की तरह यहां भी मीडिया पर भेदभाव रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि डर की वजह से गरीब की आवाज नहीं सुनायी देती। उन्होने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये का ऋण माफ कर दिया मगर किसान और गरीब के कर्ज माफी के बारे में कुछ नहीं किया।