बाल्टीमोर पुल को तोड़ने के लिए नियंत्रित विध्वंस किया गया

 

वाशिंगटन अमेरिका में मैरीलैंड प्रांत के बाल्टीमोर में ढहे हुए पुल के एक बड़े स्टील खंड को तोड़ने के लिए सोमवार को एक नियंत्रित विध्वंस किया गया।  पुल को मालवाहक जहाज डाली ने मार्च में टक्कर मारकर नष्ट कर दिया था।