वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने नौसेना के कार्मिक प्रमुख का कार्यभार संभाला

 

नयी दिल्ली  वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने शुक्रवार को नौसेना के कार्मिक प्रमुख का कार्यभार ग्रहण कर लिया। वाइस एडमिरल भल्ला को एक जनवरी 1989 को नौसेना में नियुक्त किया गया था। उन्होंने 35 वर्षों के करियर में समुद्र और तट दोनों क्षेत्रों में कई विशेषज्ञ और संचालय नियुक्तियों पर सेवाएं दी हैं। संचार और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध से संंबंधित कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने कई प्रमुख युद्धपोतों पर एक विशेषज्ञ के रूप में कार्य किया । इनमें आईएनएस निशंक, आईएनएस तारागिरी और आईएनएस ब्यास शामिल है। बाद में उन्हें समुद्र में अनेक चुनौतीपूर्ण और महत्वपूर्ण कमान संभालने का सौभाग्य मिला। पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में उन्होंने राष्ट्रपति के बेड़े की समीक्षा जैसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम और बहुराष्ट्रीय अभ्यास मिलन-22 में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वाइस एडमिरल भल्ला को विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक, नौसेना पदक और नौसेना के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।