योग से आंखों की बीमारियों का इलाज

 

रायपुर। राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर, सेक्टर-1 स्थित एचआईजी सी-41 में योगा से आँखों की विभिन्न बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। आमतौर पर माना जाता है कि आँखों की विभिन्न बीमारियों का इलाज दवा, चश्मा, कांटेक्ट लेंस या लेसिक सर्जरी के माध्यम से होता है पर योगा से आँखों की विभिन्न बीमारियों का इलाज एक उन्नत तकनीक पद्धति है जो पूरी तरह से दुष्प्रभाव रहित और अधिक कारगर है । योगा यानी मेचुरल विजन इमप्रूवमेंट तकनीक से आँखों की बीमारियों का इलाज कोलकाता (प.बंगाल) में एमरी हॉस्पिटल के डॉ. सोमनाथ पॉल करीब 15 वर्षों से कर रहे है। उनके मार्गदर्शन में रायपुर के देवेन्द्र नगर में सेंटर का संचालन श्रीमती मीरा खंडेलवाल और उनकी टीम के द्वारा किया जा रहा है। यहाँ विगत पाँच वर्षों में 125-150 प्रभावितों को आँखों की बीमारियों से छुटकारा मिल चुका है, तो वर्तमान में 250 से अधिक पीड़ित (सभी उम्र के महिला/पुरुष/युवा/बच्चे) इलाज की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
(1) आखों की बीमारी जिसके पीडितों को लाभ मिल सकता है -
Myopia, Nystagmus, Hyprmetropia, Squint, Astigmatism, Strabismus, Presbyopia, Eye Strain, Amblyopia, Photo Phobia, Anisometropia, Early stage Cataract वर्तमान में लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर अत्यधिक जागरुक हो चुके हैं। वे फिट रहने के लिये नियमित रूप से वॉक (पैदल चलना) करने लगे हैं। अपनी दिनचर्या में योगा को भी शामिल कर लिया है, किन्तु आंखों के स्वास्थ्य के लिये अभी तक लोग न तो पूरी तरह जागरुक हैं और न ही उनमें जागरुकता को लेकर रुचि दिखाई पड़ती है। सच यह है कि आँखों के बिना दुनिया बेरंग है। इसका अनुभव नेत्रहीन से बेहतर कौन बता सकता है । योगा से आँखों की विभिन्न बीमारियों का इलाज यानी नेचुरल विजन इम्प्रूवमेंट तकनीक की अवधारणा का आशय आँखों की विभिन्न बीमारियों से पीड़ित लोगों को शिक्षित करना है, ताकि वे असुविधा से मुक्त होकर और तनावरहित साफ-साफ देख सकें ।