निर्माता सम्राट तिवारी की फिल्म"संघर्ष एक जंग" 30 अगस्त से सिनेमाघरों में...

 

राजा बरमाल किंग भारत न्यूज़ से
रायपुर.. निर्माता सम्राट तिवारी (बिलासपुर) की बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म संघर्ष एक जंग का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है कहानी ,पटकथा, लेखक रतन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म आगामी 30 अगस्त को प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी वैसे पूर्व में 21 जून को प्रदर्शित होनी थी लेकिन निर्माता के पितृ शोक के वजह से तारीख चेंज की  गई निर्देशक रतन कुमार ने बताया कि इस फिल्म से इंडस्ट्रीज को एक नया एक्शन एंग्री हीरो हर्ष चंद्रा के रूप में मिलेगा, अपने एक्शन फिल्म के चलते कमाल की अदाकारी से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध करेगा। निर्देशक ने आगे बताया कि फिल्म रोमांस एक्शन फैमिली ड्रामा के साथ मनोरंजन का भरपूर मसाला दिखाया गया है, हीरो हर्ष के अपोजिट हिरोइन नेहा पाणिग्रह रोमांस करते नजर आएंगी विलेन की भूमिका में चर्चित अजय पटेल हीरो से दो दो हाथ करते नजर आयेंगे, फिल्म मे 4 गाने हैं जिसको संगीत से पिरोया है रोशन वैष्णव ने ,फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखरेंगे बिक्रम राज, उपासना ,अंशुल अवस्थी, दिव्या नागदेव, प्रदीप शर्मा, प्रारंभिक खान, आनंद संघ, केके सिन्हा, दिनेश शर्मा, हीना, देविक, इशिका, अरुण भांगे, विक्की, राजू, विजय बागे, सह निर्माता बाबा देवांगन कहानी: रतन कुमार और धीरज बाडी संवादः संदीप स्वरांश और जैसवाल का है ,फिल्म केमेरा में कमाल दिखाया है दिलीप बारिक ने गीतकारः धीरज बाड़ी, अजय बारिक और सूरज मधुकर, आकाश विशाल है गानों को  कर्णप्रिय बनाया है धीरज बाड़ी  अवम श्रद्धा  मंडल ने फिल्म  में  एक्शन दिया  है शैलेन्द्र  परिदा ने,  फिल्म में बेह्तरीन कोरियोग्राफी दिखाई देगी आर बापी साहू की फिल्म आगामी 30अगस्त को रिलीज  होगी