अमेठी-रायबरेली के उम्मीदवारों के नाम 24 घंटे में कर देंगे तय : कांग्रेस

 

नयी दिल्ली कांग्रेस ने कहा है कि अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों के नाम अगले 24 से 30 घंटे के भीतर तय कर दिए जाएंगे। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बुधवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान सवालों के जवाब में कहा कि उम्मीदवार तय करने में देरी नहीं हुई और अगले 30 घंटे में दोनों सीटों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा "कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत किया है कि वह जल्द से जल्द रायबरेली तथा अमेठी के लिए उम्मीदवारों का चयन कर दें और मुझे लगता है 24 घंटे के अंदर कांग्रेस अध्यक्ष अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों की चयन की घोषणा कर देंगे।" अमेठी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने को लेकर गांधी परिवार पर डरने के भाजपा के आरोप सम्बंधी प्रश्न पर उन्होंने पलटकर सवाल किया कि क्या भाजपा ने रायबरेली के उम्मीदवार की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इन दोनों सीटों पर 03 मई तक उम्मीद्वार का नाम तय करने का समय है। उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम के चयन करने में कोई देरी नहीं हुई है।कांग्रेस नेतृत्व देशभर में चुनाव प्रचार में व्यस्त है उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुवार शाम तक इन दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।