वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनुराधा शंकर हुयीं पदोन्नत

 

भोपाल  भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ एवं 1990 बैच की अधिकारी श्रीमती अनुराधा शंकर को आज विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नति प्रदान कर दी गयी। इस संबंध में गृह विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए। अब तक पुलिस मुख्यालय भोपाल में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर पदस्थ श्रीमती अनुराधा शंकर को विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पुलिस मुख्यालय भोपाल के रूप में पदोन्न्त कर पदस्थ किया गया है।