खोंगसरा : ग्राम पंचायत आमागोहन निवासी शिक्षक रामबिलास कहार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे वह विभागीय कार्य से चुनाव प्रशिक्षण बिलासपुर में शामिल होने के बाद वापस अपने घर खोंगसरा लौट रहे थे। इस दौरान बाइक से उनकी बाइक की डाड़बछाली के पास जोरदार टक्कर हो गई। ग्रामीणों के सूचना के बाद उन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमागोहन ले जाया गया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें बिलासपुर के लिए शिफ्ट किया जहां केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी उनके स्वजन को दे दी गई।
AD2
Social Plugin