नयी दिल्ली । निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एनएमआईपीएल) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में चार नए कस्टमर टचपॉइंट्स शुरू किए हैं। कंपनी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली में इन चारों नयी सुविधाओं में एक शोरूम, दो डिस्प्ले सेंटर और बॉडी शॉप के साथ एक सर्विस सेंटर शामिल हैं। इसके साथ देश भर में निसान टचपॉइंट्स की संख्या 270 पर पहुंच गई है।
AD2
Social Plugin