बोटाद । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
मंगलवार को बोटाद जिले के साणंगपुर धाम में प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र श्री
कष्टभंजन देव हनुमान जी मंदिर में मंगलवार को दर्शन किये। इस अवसर पर
कष्टभंजन मंदिर में भक्तों की भी भीड़ दर्शनों के लिये उमड़ पड़ी। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर हर साल साणंगपुर धाम में होने वाले विभिन्न
धार्मिक आयोजनों की परम्परा के अनुसार इस वर्ष समूह मारुति यज्ञ के साथ-साथ
हनुमान जी महाराज को भोग लगाये गये और महाअन्नकूट की आरती का आयोजन भी
किया गया। श्री पटेल इस महाअन्नकूट की आरती में शामिल हुये। उन्होंने हनुमान जयंती के
अवसर पर श्रद्धापूर्वक हनुमान जी की आरती उतारी और सभी लोगों की सुख-शांति
और समृद्धि के लिये मंगल प्रार्थना भी की। इस उत्सव में कष्टभंजन देव हनुमान जी मंदिर के संतों, अग्रणियों और श्रद्धालुओं ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया।
AD2
Social Plugin