करंगरा बैरियर पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर 4.14 लाख रुपए जब्त

 

गौरेला : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश अंतरराज्यीय सीमा पामरा करंगरा बैरियर पर उड़नदस्ता दल ने विधिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर दो पिकअप वाहन में सवार चार व्यक्तियों से कुल चार लाख 14 हजार 500 रुपए जप्त कर प्रकरण गौरेला थाना के सुपुर्द कर दिया। उड़नदस्ता दल ने अब तक 7.18 लाख रुपए जब्त किया है। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार जिले में संपूर्ण चुनावी गतिविधियों पर विभिन्न निगरानी टीमों द्वारा नजर रखी जा रही है। जिले एवं राज्य की सीमा से लगे बैरियर-नाकों पर स्थैतिक निगरानी दल तथा उड़नदस्ता दल तैनात किए गए हैं। जब्त की कार्रवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं उड़नदस्ता तथा स्थैतिक निगरानी दल के जिला नोडल दिलेराम दाहिरे के नेतृत्व में उड़नदस्ता दल के प्रभारी नायब तहसीलदार सुनील ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक अशोक कश्यप, कृषि विकास अधिकारी हेमंत कश्यप, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोज अटल एवं वीडियोग्राफर शामिल रहे। जिले में अब तक उड़नदस्ता दल के द्वारा कुल सात लाख 18 हजार 700 रुपए जब्त की जा चुकी है