जापान में ब्याज दर बढ़ने से शेयर बाजार में भूचाल

 

मुंबई  जापान में सत्रह साल बाद ब्याज दर बढ़ने, फेड रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक, एशियाई बाजार खासकर हैंगसेंग के लुढ़कने के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी में भूचाल आ गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 736.37 अंक अर्थात 1.01 प्रतिशत की गिरावट लेकर करीब सवा महीने के निचले स्तर 72,012.05 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले इस वर्ष 14 फरवरी को यह 71,822.83 अंक पर रहा था।