टीचर ने की छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर दी स्कूल से निकालने की दी धमकी

 

 बिलासपुर । मल्हार क्षेत्र के स्कूल में पदस्थ शिक्षक अपनी छात्रा को मैसेज कर परेशान करता है। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो वह स्कूल से निकालने की धमकी देने लगा। शिक्षक की हरकतों से परेशान छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत मल्हार चौकी में की है। इस पर पुलिस ने छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपित शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मस्तूरी थाना अंतर्गत मल्हार क्षेत्र में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि संजय साहू जीव विज्ञान के शिक्षक हैं। वे आए दिन उसे मैसेज कर परेशान करते हैं। इसका विरोध करने पर शिक्षक ने छात्रा को स्कूल से निकालने की धमकी दी। शिक्षक की हरकतों से छात्रा परेशान हो गई। उसने पूरे मामले की जानकारी स्वजन को दी। इसके बाद उसने मामले की शिकायत मल्हार चौकी में की है। इस पर मल्हार पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर जुर्म दर्ज होने के बाद आरोपित शिक्षक फरार हो गया है। पुलिस ने उसके ठिकाने पर दबिश दी है। साथ ही स्वजन से पूछताछ कर उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।  पुलिस की ओर से शिक्षक के खिलाफ मामले की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग को दे दी गई है। इसके बाद भी अब तक विभाग की ओर से काई कार्रवाई नहीं की गई है। इधर आरोपित शिक्षक बिना सूचना दिए स्कूल से गायब है। विभाग की ओर से अब तक स्कूल की अन्य छात्राओं से भी कोई जानकारी नहीं ली गई है।