दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां जादू टोना के शक में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई के सीने में धारदार चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर, घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था। इस मामले में जांच कर रही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, यह मामला दंतेवाड़ा जिले के थाना कटेकल्याण के ग्राम माथाडी छिंदपारा का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां 36 साल के सन्नु कवासी ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण कवासी की हत्या कर दी। सन्नु को शक था कि उसका छाेटा भाई जादू टोना करता है। इसी बात को लेकर इसी साल एक जनवरी के दिन सन्नु और लक्ष्मण के बीच झगड़ा हो गया। दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सन्नु ने लक्ष्मण से कहा, तुम जादू टोना करते हो, इसलिए आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा। और सन्नु ने अपने पास रखे लोहे के हसियानुमा धारदार चाकू से लक्ष्मण के सीने में घोंपकर प्राणघातक हमला कर दिया। इधर, घटना के एक महीने बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आरोपित सन्नु कवासी को टोंडामेट्टा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपित से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब आरोपित को दंतेवाड़ा कोर्ट पेश करेगी। इस हमले में लक्ष्मण लहूलुहान हो गया और वहीं गिर गया। लक्ष्मण गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं घटना के बाद सन्नु मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई।
AD2
Social Plugin