सगी मां ने दूसरे पति के साथ मिलकर बेटे को इतना पीटा फट गईं अतड़ियां, मौत


 भिलाई। एक महिला ने अपने दूसरे पति के साथ मिलकर अपने ही चार साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। आरोपितों ने 31 जनवरी को रात को बच्चे को लात और मुक्के से बेदम पीटा। उसके पेट में गंभीर चोट लगने से उसकी अतड़ियां फट गईं। अगले दिन रात में बच्चे के पेट में तेज दर्द उठा तो उसे अस्पताल ले गए, जहां बच्चे की मौत हो गई। दोनों आरोपित बच्चे के अंतिम संस्कार की तैयारी में थे। तभी पड़ोसियों को बच्चे की मौत की खबर लगी तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया और आरोपितों को हिरासत में लिया। आरोपितों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की धारा के तहत प्राथमिकी की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपित मनप्रीत सिंह (26) करीब आठ महीने पहले गायत्री साहू (28) को अपनी पत्नी बनाकर गैंग खोली कुम्हारी में सन्नी सरदार के घर पर किराये पर रहने आया था। उसके साथ गायत्री का चार वर्षीय बेटा जगदीप सिंह और आठ साल की बेटी अर्पिता कौर भी थे। आरोपित मनप्रीत सिंह अपने सौतेले बेटे जगदीप सिंह से रोजाना मारपीट करता रहता था। लगातार मारपीट के कारण उसके मकान मालिक सन्नी सरदार ने अपना मकान खाली करवा दिया था। इसके बाद वे लोग काजू मुसलमान के घर शंकर नगर कुम्हारी में किराये पर रहने के लिए चले गए थे।