नयी दिल्ली । आबकारी नीति मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आज राज्यसभा की सदस्यता की शपथ नहीं ले सके। राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से निर्वाचित संजय सिंह ने शपथ लेने के लिए अदालत से विशेष अनुमति ली थी और उन्हें सोमवार को यानी आज उच्च सदन की सदस्यता की शपथ लेनी थी। सूत्रों के अनुसार सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि अभी श्री सिंह का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति के पास है इसलिए वह शपथ नहीं ले सकते। श्री सिंह पिछले महीने ही राज्यसभा के लिए दूसरी बार दिल्ली से चुने गये हैं। वह राज्यसभा में एक कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। वह आबकारी नीति मामले में पिछले वर्ष अक्टूबर से जेल में बंद हैं।
AD2
Social Plugin