शेयर बाजार फिसला

 

मुंबई । विश्व बाज़ार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एचसीएल टेक, मारुति, एसबीआई, टाटा स्टील और आईसीआईआई बैंक समेत सत्रह दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार फिसल गया। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15.44 अंक उतरकर 73,142.80 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 4.75 अंक फिसलकर 22,212.70 अंक रह गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों की विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.25 प्रतिशत चढ़कर 39,934.21 अंक और स्मॉलकैप 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,033.47 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3936 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1793 में गिरावट जबकि 2045 में तेजी रही वहीं 98 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 30 कंपनियां लाल जबकि 20 हरे निशान पर बंद हुई। बीएसई के नौ समूहों में बिकवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.05, ऊर्जा 0.36, एफएमसीजी 0.08, आईटी 0.15, यूटिलिटीज 0.02, बैंकिंग 0.29, धातु 0.33, तेल एवं गैस 0.81 और टेक समूह के शेयर 0.24 प्रतिशत गिर गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.24, जापान का निक्केई 2.19 और चीन का शंघाई कॉपोज़िट 0.55 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं, जर्मनी का डैक्स 0.04 और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.10 प्रतिशत की गिरावट रही। इस दौरान बीएसई की गिरावट में रही कंपनियों में एचसीएल टेक 1.25, मारुति 1.17, एशियन पेंट 1.12, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.90, एसबीआई 0.86, टीसीएस 0.84, भारती एयरटेल 0.75, एक्सिस बैंक 0.70, आईटीसी 0.65, एनटीपीसी 0.54, इंडसइंड बैंक 0.51, टेक महिंद्रा 0.41, टाटा स्टील 0.24, आईसीआईआई बैंक 0.23, इंफ़ोसिस 0.19, पावरग्रिड 0.12 और कोटक बैंक 0.10 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, बजाज फिन सर्व 1.43, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.13, टाइटन 1.08, विप्रो 0.90, रिलायंस 0.78, एलटी 0.77, नेस्ले इंडिया 0.71, टाटा मोटर्स 0.54, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.27 और एचडीएफ़सी बैंक ने 0.08 प्रतिशत का मुनाफ़ा कमाया।