अंबिकापुर।
अंबिकापुर -रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के अलखडीहा चौक पर सोमवार की
सुबह बेकाबू ट्रक ने पांच वर्षीय मासूम छात्र आदित्य एक्का को रौंद दिया।
दादा चंद्रबली एक्का उसे स्कूल बस में बैठाने आए थे। आदित्य स्कूल जाना
नहीं चाह रहा था। वह घर की ओर जाने सड़क पार कर रहा था तभी ट्रक ने उसे कुचल
दिया। घटना से नाराज लोगों ने लगभग दो घण्टे तक सड़क जाम कर दिया। पुलिस व
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा वाहनों की गति धीमी करने घटनास्थल के पास
स्टापर लगवाए जाने के बाद लोग शांत हुए। तब जाकर वाहनों की आवाजाही शुरू हो
सकी।
AD2
Social Plugin