बिलासपुर।
रेलवे सीएनबी में आयोजित फ्लड लाइट फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच
शुक्रवार को खेला जाएगा। मैदान में पहली बार 60 वर्ष आयु से अधिक के
खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। मैच शाम सात बजे से प्रारंभ होगा। गुरुवार
को कुल आठ मैच खेले गए। पहला मैच साईं एफसी विरुद्ध आरएस अकादमी के बीच
खेला गया। आरएस अकादमी ने 2-1 से मैच जीत लिया। सबसे रोमांचक मैच शंकर नगर
जूनियर विरुद्ध मेडपार एफसी के बीच खेला गया। दोनो ही टीम 1-1 की बराबरी पर
रही। आदर्श युवा समिति शंकर नगर द्वारा फाइव ए साइट फुटबाल प्रतियोगिता
में पहुंचे अतिथियों ने जमकर सरहाना की।
AD2
Social Plugin