बिलासपुर। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की नई रणनीति सामने आई है। स्थानीय स्तर पर संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाने,लोगों के बीच इन मुद्दों को इसी अंदाज में रखने और इंटरनेट मीडिया में इसे प्रसारित करने की योजना बनाई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेेस कमेटी ने प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीटों को तीन जोन में बांट दिया है। जोन में विभाजित करने के साथ ही जोन प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। लोकसभावार प्रभारी तय कर दिया है। जोन प्रभारी लोकसभा प्रभारियों से समन्वय बनाने का काम करेंगे और मुद्दों को प्रभावी ढंग से लोगों के बीच प्रसारित करने में भूमिका निभाएंगे।
AD2
Social Plugin