पायल ने बिलासपुर की 50 बेटियों को पढ़ाने लिया जिम्मा


  बिलासपुर । बेटियां पढ़ेंगी तभी समाज का उत्थान होगा। आर्थिक कमजोरी के कारण स्कूली शिक्षा से वंचित बेटियों के लिए अच्छी खबर है। पायल एक नया सवेरा वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ ने समाजिक क्रांति की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए बिलासपुर की 50 बेटियों को पढ़ाने का जिम्मा उठाया है। नए शिक्षण सत्र 2024-25 से इसकी शुरूआत होगी। पायल का मानना है कि एक ओर समाज में लड़कियां शिक्षा के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही हैं। आइआइटी से लेकर खेल एवं अन्य गतिविधियों में परचम लहरा रही हैं ऐसे में बिलासपुर की बेटियां भी सफलता अर्जित कर नए किर्तिमान रचने में कामयाब होंगी। आर्थिक रूप से कमजोर, परिवार में मां एकमात्र कमाने वाली सदस्य, बीमार पिता के कारण पढ़ाई को त्यागने वाली ऐसी बेटियां अब अपना भविष्य संवार पाएंगी। पायल ने न्यायधानी के ऐसे 50 बेटियों का चयन कर उनके पढ़ाई का जिम्मा उठाएंगी। स्कूल की पूरी फीस, यूनिफार्म, बैग से लेकर तमाम चीजें उपलब्ध कराएंगी। प्रथम चरण में ऐसे बेटियों को ढूंढने संस्था के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है। समाजिक संस्था साथी हाथ बढ़ाना की अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल भी इसमें प्रमुख सहयोगी है। जिनके प्रयासों से राह आसान होने लगा है।