चीन ने ताइवान में प्रतिनिधिमंडल भेजने की अमेरिकी योजना पर जताया एतराज


 वाशिंगटन । चीन ने ताइवान में होने वाले चुनावों के बाद अमेरिका के पूर्व अधिकारियों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को ताइवान की राजधानी ताइपे भेजने की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की कथित योजना का विरोध किया है। चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने अपने बयान में कहा कि उनका देश अमेरिकी राष्ट्रपति के इस कदम का विरोध करता है। उन्होंने कहा, “ताइवान चीन का अभिन्न अंग है।