मतांतरण को लेकर बवाल

 

अंबिकापुर। जिला मुख्यालय बलरामपुर के वार्ड क्रमांक तीन स्थित एक घर में बाहरी लोगों द्वारा मतांतरण कराए जाने के आरोप से बवाल मच गया। हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के पहुंचने के बाद कार्यक्रम बंद कर बाहरी लोग भागने का प्रयास करने लगे। वाद-विवाद की स्थिति के बीच पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी के विरुद्ध प्राथमिकी नहीं हुई है। बलरामपुर के एक घर में झारखंड से आए कुछ लोगों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आरोप है कि इस कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोगों को मत परिवर्तन के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था। हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी की जा रही थी। इस बात की जानकारी कार्यक्रम में शामिल एक व्यक्ति द्वारा हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दे दी गई। हिंदू संगठन के पदाधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो आयोजकों ने उनका विरोध कर दिया। इससे माहौल और बिगड़ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद की खबर पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ लोग भाग खड़े हुए। इस गतिविधि में संलिप्त कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे आयोजन का सूत्रधार पास्टर संतोष नामक व्यक्ति को बताया जा रहा है जो बलरामपुर में ही एक आराधनालय का संचालन करता है। मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने लिखित शिकायत भी की है। आरोप है कि जिला मुख्यालय बलरामपुर के अलावा आसपास के क्षेत्र में मतांतरण कराने वाले सक्रिय है जो भोले-भाले लोगों को नकदी के साथ शिक्षा-स्वास्थ्य का प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए प्रेरित करते है।