रायपुर । छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी गुढ़ियारी रायपुर में 19 से 25 जनवरी तक आयोजक श्री कृष्णा ( कान्हा बाज़ारी ), श्रीमद् भागवत कथा समिति व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित अनिरुधाचार्य महाराज जी के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा का निमंत्रण भारत देश के यशस्वी केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गटकारी जी को भी दिया गया है। श्री कृष्णा ( कान्हा ) बाज़ारी ने उनसे कथा में सम्मिलित व रायपुर प्रदेश के सारे भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए कथा आगमन के लिए अनुरोध किया। श्री कृष्णा ( कान्हा ) बाज़ारी व आयोजक समिति को उन्होंने कथा के लिये शुभकामनाएँ दी। श्री नितिन गटकारी जी के कथा में आने की आशंका है। उनका आना तय होते ही समिति द्वारा आगमन तारीक व कार्यक्रम की रूप रेखा साझा की जाएगी।
AD2
Social Plugin