सुकमा
। जिले के डब्बामरका इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है। नक्सलियों ने
सुरक्षा जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से IED लगाया था। उक्त आइईडी
की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। पुलिस से प्राप्त
जानकारी अनुसार सुकमा जिले के डब्बामरका इलाके में नए कैंप स्थापित करने के
लिए जवानों की टीम निकली हुई थी। इसी दौरान एक जवान आइईडी की चपेट में आ
गया। खबर लिखे जाने तक घायल जवानों को जंगल से बाहर निकालने का प्रयास जारी
है।
AD2
Social Plugin