गुम हुए मोबाइल को मालिकों तक पहुंचाया

 

बिलासपुर । जिले में गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों के साथ ही झारखंड, ओडिशा समेत अन्य राज्यों से खोज निकाला। इन मोबाइल को पुलिस ने उनके मालिकों को सौंप दिया है। एसीसीयू के प्रभारी एसआइ कृष्णा साहू ने बताया कि जिले के लोगों ने अलग-अलग थानों अपने मोबाइल गुम होने की शिकायत की है। इन मामलों की एसीसीयू की टीम जांच कर रही है। जांच के दौरान एसीसीयू को गुम हुए मोबाइल की लोकेशन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मिले। इसके साथ ही कुछ मोबाइल के लोकेशन झारखंड, ओडिशा, महाराष्ट्र में मिले। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर 80 मोबाइल खोज निकाले। मंगलवार को एसपी कार्यालय में इन मोबाइल को उनके मालिकों को सौंप दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता गिरीश साहू ने बताया कि उनका मोबाइल चार महीने पहले गुम हो गया। इसकी शिकायत उन्होंने एसीसीयू में की थी। उन्हें पूरा भरोसा था कि मोबाइल मिल जाएगा। इसी तरह पुलिस ने सागर पहाड़िया, वी चंद्रशेखर, नीरज साहू, अशोक दास, सिद्धार्थ यादव, शीलबानो, गौरी यादव, फरदीन खान, संगीता कुशवाहा, तोखन चंद्राकर, विद्या नायर को मोबाइल वापस किए गए हैं। एसीसीयू प्रभारी ने बताया कि साइबर सेल की मदद से सालभर में 500 से अधिक मोबाइल खोजकर उनके मालिकों को सौंपा गया है। कार्यक्रम के दौरान साइबर एक्सपर्ट एसआइ प्रभाकर तिवारी ने साइबर ठगी के संबंध में बताकर इससे बचने के उपाय बताए।