बिलासपुर।
अंतर परिक्षेत्र महाविद्यालय राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 व
200 मीटर दौड़ में समीर और 400 मीटर में संजीव ने बाजी मारी। वहीं 5000
मीटर में मनीष ने विजेता रहे। इसी तरह महिला वर्ग में आयोजित 100 मीटर दौड़
में अंजू , 400 मीटर में प्रथम भगवती को जीत मिली। सभी इवेंट होने के बाद
प्रतियोगिता का विधिवत समापन किया गया। यह स्पर्धा दो दिवसीय थी। इसमें
सबसे पहले पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में समीर प्रथम रहे तो द्वितीय
स्थान करण और यशवंत तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 200 मीटर में भी समीर का
दबदबा रहा। वहीं शिवम द्वितीय और जान तृतीय स्थान रहे। 400 मीटर में संजीव
प्रथम, शिवम द्वितीय व प्रशांत तृतीय, 800 मीटर में प्रथम गिरीश, द्वितीय
सूरत, तृतीय चंद्र प्रकाश, 1500 मीटर में प्रथम चंद्र प्रकाश, द्वितीय
सूरज, तृतीय शिरीष कुमार, 5000 मीटर में प्रथम मनीष रहे।
AD2
Social Plugin