अहेरिया जाति को अनुसूचित जाति श्रेणी में शामिल करने की मांग

 

नयी दिल्ली समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की अहेरिया जाति को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग की। श्री यादव ने सदन में शून्य काल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा था जिसे सामान्य प्रक्रिया से अस्वीकार कर दिया गया। श्री यादव ने कहा कि यह अहेरिया जाति अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल होने की पूरी पात्रता रखती है।