मंत्रियों का चयन बड़ी चुनौती,प्रोटेम स्पीकर होंगे बृजमोहन अग्रवाल

 

 जातिवाद, क्षेत्रीयता और अनुभव का रखा जाएगा ध्यान
रायपुर। मुख्यमंत्री तो ठीक है दिल्ली से तय हो जायेगा,प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिल्ली से कल परसों में पर्यवेक्षक पहुंच जायेंगे। विधायक दल की बैठक औपचारिक रायशुमारी के लिए होगी। इसके बाद पार्टी की सबसे बड़ी चुनौती  मंत्रिमंडल के गठन को लेकर होगी । बताया तो जा रहा है कि इसको लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंथन का दौर चल रहा है । इस बीच एक बात तो तय है कि प्रोटेम स्पीकर वरिष्ठता के आधार पर भारतीय जनता पार्टी के आठ बार के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे । भाजपा के 8 पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप, लता उसेंडी, पुन्नू लाल मोहिले और विक्रम उसेंडी अच्छी लीड से जीतकर आए हैं । इसी तरह तीन सांसद अरुण साव, रेणुका सिंह और गोमती साय भी विधायक चुने गए हैं । इसी क्रम में एक पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जीते हैं । मंत्री के लिए इन सभी की दावेदारी है । इसके अलावा ओपी चौधरी, विजय शर्मा जैसे 28 नए चेहरे भी जीते हैं । इसमें से मंत्री का चयन करना बड़ी चुनौती है। ऐसी चर्चा है कि मंत्रिमंडल के चयन में जातिवाद, क्षेत्रीयता और अनुभव का ध्यान रखा जाएगा ।