साहा ने त्रिपुरा में सुरक्षा बलों पर हमले की रिपोर्ट मांगी

 

अगरतला ।  त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने पश्चिम त्रिपुरा के भारत-बंगलादेश सीमा पर सिमना में भांग की खेती में शामिल ग्रामीणों के एक समूह द्वारा शुक्रवार को सुरक्षा बलों पर कथित हमले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। पुलिस ने कहा कि पंचबती गांव के एक बगीचे में लगभग 60,000 भांग के पौधों को नष्ट करने के बाद लौटते समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उत्तम बनिक और एक सहायक कमांडेंट सहित कम से कम सात पुलिसकर्मी और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) कर्मी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। श्री बनिक ने कहा कि वे शुक्रवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर भांग के पौधों के एक बड़े बगीचे को नष्ट करने के लिए गांव गए थे।