खालिस्तान की धमकियों पर सशक्त संदेश देने की सरकार से अपील

 

नयी दिल्ली । शिवसेना की सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने खालिस्तान के विदेश में रह रहे आतंकवादियों की ओर से दी जा रही धमकियों काे लेकर सशक्त संदेश दिये जाने की अपील करते हुये आज राज्यसभा में कहा कि अमेरिका भी इस मामले में भारत को निर्देशित कर रहा है। श्रीमती चतुर्वेदी ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति की ‘अनुमति से उठाये गये मामले’के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुये कहा कि संसद से विशेषकर उच्च सदन से इस मामले में कठोर संदेश दिये जाने की जरूरत है। इसी मामले में कनाडा के साथ भी हाल ही में भारत का संबंध खराब हुआ है। इस पर सभापति ने कहा कि सभी दलों के सदन के नेता बैठकर इस मामले पर विचार करेंगे क्योंकि यह एक गंभीर मुद्दा है। इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू हाेने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गयी। सभापति ने इन दोनों नेताओं के जन्मदिन को लेकर सदन को अवगत कराया और सदन की ओर से शुभकामनाएं दी।