भाजपा अध्यक्ष ने की केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात

 नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज यहां केन्या की सत्तारूढ़ पार्टी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) के नेता और वर्तमान में देश के राष्ट्रपति विलियम एस रूतो से मुलाकात की। भाजपा ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि श्री नड्डा ने मेहमान राष्ट्रपति को भाजपा के दृष्टिकोण और संगठनात्मक ढांचे के बारे में जानकारी दी जिसमें आर्थिक रूप से वंचितों, महिलाओं और समाज में हाशिए पर रहने वाले समूहों के उत्थान तथा इसके लिए सामाजिक समावेशन में उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। श्री नड्डा ने 'भाजपा को जानें' पहल के तहत भाजपा के साथ पार्टी दर पार्टी बातचीत शुरू करने के लिए यूडीए के एक प्रतिनिधिमंडल को भारत में आमंत्रित किया है। बैठक में भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले भी मौजूद थे। श्री रूतो ने सितंबर 2022 से केन्या के पांचवें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभाला था।