घर-घर पहुंचेगी केंद्र की महत्वाकांक्षी योजनाएं

 

बिलासपुर। केंद्र सरकर की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों के बीच पहुंचाने,प्रचार प्रसार करने और जिन हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल रहा है उसे योजना के बारे में पूरी जानकारी देने का काम विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी करेंगे। जिले में 14 दिसंबर से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिए प्रचार वाहनों की व्यवस्था की गई है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार के लिए 12 वाहनों की व्यवस्था है। शहरी इलाकों में आठ व ग्रामीण क्षेत्रों में चार वाहनों के जरिए योजनाओं की जानकारी देंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारत सरकार और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और जिन नागरिकों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें योजना के पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। जिले में 14 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी और पात्र हितग्राहियों को आवश्यकतानुसार योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में निर्धारित रूट के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उन्होंने यात्रा हेतु रूटचार्ट तैयार करने और प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आठ वाहनों एवं शहरी इलाकों में चार वैन द्वारा सरकारी योजनाएं लोगों के दरवाजे तक पहुंचेगी। शहरी क्षेत्र के लिए मुंगेली नाका मैदान में 14 तारीख से दो कैंप का आयोजन किया जाएगा। सुबह आठ से 12 बजे तक एक कैंप और दोपहर एक से पांच बजे तक दूसरा कैंप आयोजित होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों, वैन प्रभारियों एवं पोर्टल में एंट्री करने वाले तकनीकी अमले को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने ध्वनि प्रदूषण और नर्सिंग होम से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश सभी एसडीएम को दिए। उन्होंने लोगों से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इस पर भी तुरंत कार्रवाई करने कहा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।