बिलासपुर पुलिस ने खोज निकाला घर से गायब हुए 238 लोगों को

 

बिलासपुर । रेंज के पांच जिलों से गुम व लापता हुए नाबालिग सहित अन्य लोगों को खोजने के लिए आइजी अजय यादव के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। पंद्रह दिन तक चले अभियान में पुलिस ने 238 नाबालिग, महिला व पुरुषों को घर पहुंचाया। इस अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने पर आइजी ने सभी एसपी की सराहना की है। आइजी अजय कुमार यादव ने रेंज के सभी एसपी की बैठक लेकर गुम इंसान की तलाशी के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद सभी जिलों में गुम इंसान की तलाशी के लिए अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 15 दिन के भीतर ही अलग-अलग जिलों से 238 लोगों को खोज निकाला गया। इसमें नाबालिग बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल रहे। आइजी यादव ने सभी जिलों के एसपी की टीम वर्क के साथ काम करने पर सराहना की है। उन्होंने कहा कि एसपी गुम बालक-बालिकाओं व अन्य के मामलों की समीक्षा करें। साथ ही संवेदनशील मामलों का त्वरित निराकरण करें। जिला निराकृत मामले बालक बालिका महिला पुरुष बिलासपुर 106 01 24 51 30 रायगढ़ 25 01 06 14 04 कोरबा 25 02 06 14 03 जांजगीर-चांपा 74 01 10 46 17 सक्ती 08 00 00 05 03