पुलिस ने मांगे एक लाख रुपये, किसान ने लगा ली फांसी, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा

 महासमुंद। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लाफिनकला में रविवार सुबह एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों ने कहा कि मृतक किसान की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि फिंगेश्वर पुलिस ने चोरी के मामले को दबाने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी। वहीं 20 हजार रुपये अतिरिक्त देने की बात भी सुसाइड नोट में लिखा है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजाराम निषाद (42 वर्ष) ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। ग्रामीणों से प्राप्त सूचना पर महासमुंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। शव की तलाशी लेने पर जेब से एक सुसाइड नोट मिला। इस पर एक लाख रुपये मांगने की बात लिखी है। मृतक किसान राजाराम की पत्नी सावित्री निषाद ने बताया कि चोरी में उनके पति का नाम आने के बाद वे काफी परेशान थे। उन्होंने बताया कि सरपंच सहित गांव के मुखिया एक सप्ताह पहले फिंगेश्वर थाना गए थे। उस दिन पुलिस राजाराम निषाद को अंदर ले गई और पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके पति राजाराम निषाद पीटे थे। शरीर पर चोट के निशान थे।