नगर निगम की लापरवाही इसकी वजह से घरों में मटमैला पानी की सप्लाई

बिलासपुर । अमृत मिशन योजना के तहत घरों में नया नल कनेक्शन दिया गया है। वहीं फिटिंग कार्य सही ढंग से नहीं किया गया है। ऐसे में रहकर घरों में मिट्टी मिला मटमैला पानी आने की शिकायत हो रही है। इसी तरह सोमवार की सुबह से भारतीय नगर व आसपास के क्षेत्र में मटमैला पानी आने से समस्या हुई है। अमृत मिशन के तहत मीटर वितरण के बाद तेज गति से नल कनेक्शन देने का काम किया गया है। नल कनेक्शन देने का काम ठेके में दिया गया है, जो निगम के पुराने पाइपलाइन से ही नया कनेक्शन दे रहे हैं। लेकिन ठेकाकर्मी तय मापदंड के हिसाब से काम नहीं कर रहे हैं। मुख्य पाइपलाइन से कनेक्शन सही ढंग से नही जोड़ा जा रहा है। इसकी वजह से जमीन के अंदर ही लीकेज की समस्या हो रही है और कई जगह से मिट्टी मिला मटमैला पानी घरों में पहुंच रहा है। समस्या आए दिन हो रहा है। खासकर भारतीय नगर के साथ ही आसपास के क्षेत्र में इस तरह की समस्या का सामना बीच-बीच में लोगों को करना पड़ रहा है।  यह भी देखा जा रहा है कि पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को एक से दो इंच तक खोदा जा रहा है। जहां पर पाइप बिछाने के बाद सड़को की मरम्मत सही ढंग से नहीं की जा रही है। इसकी वजह से भी परेशानी हो रही है और अच्छी सड़कों को भी खराब कर दिया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि रहवासियों ने इसकी शिकायत नहीं की हो। लगातार इसकी जानकारी निगम के जल विभाग को दिया जा रहा है, इसके बाद भी स्थिति वैसी ही बनी हुई है। हमे इसकी शिकायत नहीं मिली है। यदि पानी मटमैला आ रहा है तो इसकी जांच की जाएगी। समस्या दूर की जाएगी। अजय श्रीवासन, प्रभारी, जल विभाग, नगर निगम